सभी खबरें

Breaking:- भोपाल के बड़े तालाब में बेजुबान जानवर को फेंकने वाला सलमान निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के बीच मचा हड़कंप

भोपाल के बड़े तालाब में बेजुबान जानवर को फेंकने वाला सलमान निकला कोरोना पॉजिटिव

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की क्रूरता सामने आई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. शिकायत के आरोपी मोहम्मद सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आज उसकी कोरोना टेस्ट कराई गई जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

 सलमान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पत्रकारों और पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है. पत्रकारों और पुलिस थाने यह पुलिसकर्मियों को कोरोना जाच कराने की सलाह दी जा रही है. 

 क्या था पूरा मामला:- 

 मानवता को शर्मसार करने वाले भोपाल के ही एक युवक ने एक कुत्ते को बड़े तालाब में फेंक दिया जिसके बाद उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पशुओं के हित में काम करने वाले संगठन ने इसकी निंदा की और अविनाश लावनिया भोपाल कलेक्टर से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. 
उसकी गिरफ्तारी आज सुबह हनुमानगंज क्षेत्र से की गई है. आरोपी का नाम सलमान पिता मो. सगीर उम्र 25 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है.

इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ देर रात श्यामला हिल्स थाना में धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी.

 संगठन के साथ-साथ जनता की भी मांग है कि इस युवक को कठोर से कठोर सजा दी जाए. 
 पर आज इस व्यक्ति के लिए सजा मांगने वाले जनता में से ही कुछ लोग ऐसे हैं जो यह सब देखने सुनने जानने के बाद ऐसा ही कृत्य करेंगे। 
 जिन्हें किसी ने देख लिया वह तो पुलिस की चपेट में आ जाएंगे पर जिन्हें कोई नहीं देख रहा है वह आए दिन मासूम जानवरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.. 
 नए भारत की तस्वीर इस तरह से दिन-ब-दिन बिगड़ती जाएगी. अगर वाकई तस्वीर बदलना है तो अपने अंदर के शैतान को मारकर इंसानियत को जगाना होगा.. ताकि हम हर किसी के लिए वैसा ही महसूस कर सके जैसा खुद के लिए करते हैं. अगर ऐसी निरंतरता बन गई तो यकीनन हर व्यक्ति पाप करने से बच सकता है. 

 इसे भी पढ़ें:- 

https://thelokniti.com/news/bhopal-the-culprit-caught-by-police-who-threw-a-dog-in-thw-lake-of-bhopal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button