
दबंग में सोनाक्षी सिन्हा को परदे पर लाने के बाद सलमान ख़ान ने एक और अभिनेत्री को लॉन्च किया है. जिसका नाम साई मांजरेकर है. दरअसल साई अभिनेता संजय मांजरेकर की बेटी है. उनके पिता ने वास्तव,काँटे,रेडी जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. वे इस फिल्म में अपनी बेटी के साथ एक दृश्य में नज़र भी आएंगे. फिल्म में साई के किरदार का नाम ख़ुशी है.
हाल ही में सलमान ने मोशन पोस्टर के जरिये साई के लुक को साझा किया है-
Hamari pure innocent masoom Khushi…#Dabangg3TrailerOutTomorrow@saieemmanjrekar @arbaazSkhan @sonakshisinha @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/xrg1oYbjbQ
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 22, 2019