साईंखेड़ा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – : आज पुलिस थाना साईं खेड़ा एवं नगर परिषद की संयुक्त साईंखेड़ा टीम ने बिना मास्क लगाए वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही की जिसमें पुलिस द्वारा 18 चालान काटकर 4500 की जब्ती बनाई वहीं पर नगर परिषद की टीम ने 24 चालान काट कर 2400 के लगभग की जब्ती बनाई। एवं थाना प्रभारी व नगर परिषद सीएमओ की टीम ने आज बुधवार हाट बाजार में लगने वाली अस्थाई दुकानों को नहीं लगने दिया जो स्थाई दुकान है वही लगी रही, इस कारण आज बाजार में ज्यादा भीड़ भाड़ नजर नहीं आई