पाकिस्तान की जेल से 23 साल बाद रिहा होकर घर लौटेंगे सागर के प्रहलाद सिंह

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम घोषी पट्टी में करीब 23 साल पहले प्रहलाद सिंह राजूपत घर से लापता हो गए थे. फ़िलहाल अब वो पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर अपने वतन लौट रहे हैं. प्रहलाद सोमवार को अमृतसर पहुँचेगे जहाँ उन्हें लेने के लिए पुलिस और परिवार वाले जाएंगे.

सागर जिले के प्रहलाद पुत्र फुंदीलाल राजपूत  23 साल पहले घर से लापता हो गए थे. तब उनकी उम्र 33 साल थी. इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. इसी बीच वह पाकिस्तान पहुंच गए और उन्हें पकड़कर जेल में बंद कर दिया गया. तभी से वह पाकिस्तान की जेल में कैद थे. सागर पुलिस और भारत सरकार के प्रयासों के बाद अब 56 साल की उम्र में प्रहलाद अपने वतन लौट रहे हैं.

प्रहलाद के छोटे भाई के अनुसार साल 1998 में बड़े भाई प्रहलाद सिंह मानसिक रूप से कमजोर थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके लापता होने के बाद काफ़ी तलाश करने के बाद भी जब उनका कहीं कुछ पता नहीं लगा तो थाने में इसकी शिकायत कराई गयी. इसी बीच साल 2014 में पुलिस ने घर घर पर आकर प्रहलाद के संबंध में जानकारी मांगी, इसके बाद पता चला कि प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.

प्रहलाद पाकिस्तान कैसे पहुंच गए, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता, लेकिन उनका पता चलने के बाद पाकिस्तान से घर लाने के लिए प्रयास शुरू किए. अधिकारियों से मुलाकात की और पत्र लिखकर प्रहलाद की रिहाई कराने की मांग की.

सागर एसपी अतुल सिंह ने बताया कि परिजन मेरे पास आए थे. उन्होंने प्रहलाद के लापता होने से लेकर पाकिस्तान की जेल में होने की बात बताई. वे अपने स्तर पर पहले से प्रयास कर रहे थे. चूंकि प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में किसी दूसरे नाम से बंद था, इसलिए पहचान करना मुश्किल थी. विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उसका फोटो मंगाकर परिवार वालों से वेरिफिकेशन कराया.  पहचान होने के बाद रिहाई की प्रक्रिया पूरी कराई गई. प्रहलाद सोमवार को अमृतसर पहुंच जाएगा.

 

Exit mobile version