राजस्थान/जयपुर – राजस्थान (Rajasthan Politics) में चल रही सियासी उठापठक के बीच आए दिन बड़े खुलासे हो रहे है, हालही में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा (Congress MLA Giriraj Malinga) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़ने के लिए सचिन पायलट (Schin Pilot) ने उन्हें 35 करोड़ का ऑफर (35 Crores Rupees Offer) दिया था। इतना ही नहीं गिर्राज ने यह भी कहा था कि ये बात में भगवान की मूर्ति पर हाथ रखकर भी कह सकता हूं।
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deupty Schin Pilot)ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार था। उन्होंने कहा था कि मुझे ये सब सुनकर दुख पहुंचा हैं। मैं आरोप लगाने वाले इन नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा था कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं। मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।
बता दे कि सचिन पायलट (Schin Pilot) ने कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा (Giriraj Malinga) को लीगल नोटिस भेजा हैं। सचिन पायलट के इस नोटिस का जवाब कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा (Giriraj Malinga) कैसे देंगे ये देखना अब दिलचस्प हो गया हैं।
इधर, हाई कोर्ट (High Court) ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 24 जुलाई को फैसला सुनाने का निर्णय लिया हैं।