सभी खबरें

क्या पायलट के आने से मध्यप्रदेश की राजनीति में होगी सेफ लैंडिंग या पॉलटिकल हाईजैक ,पायलट की सिंधिया से मुलाकात 

क्या पायलट के आने से मध्यप्रदेश की राजनीति में होगी सेफ लैंडिंग या पॉलटिकल हाईजैक ,पायलट की सिंधिया से मुलाकात 

  • पायलट की सिंधिया से मुलाकात,राजनीति में अभी तक अलग लेकिन दोस्ती में एक 
  • सिंधिया बोले- स्वागत करना राजघराने की रही है परंपरा 
  • राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार हो रहा गर्म

शशांक तिवारी की ख़ास रिपोर्ट (पॉलिटिकल डोज़ )

द लोकनीति डेस्क भोपाल 

 पायलट ने सिंधिया को कहा -” ऑल दी बेस्ट “


ग्वालियर में सचिन पायलट से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया , कहा- ऑल दी बेस्ट, सभाओं में नहीं ले रहे एक-दूसरे का नाम
कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर ग्वालियर चंबल के दौरे पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पुराने साथी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. दोनों की इस मुलाकात का बाद सूबे की सियासत गरमाने लगी है

चुनावी सभाओं में नहीं लिए एकदूसरे के नाम 


भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ग्वालियर में मुलाकात हुई है। ये जानकारी खुद सिंधिया ने दी। उन्होंने बताया कि अपने पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट से ग्वालियर में मुलाकात की। 'उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आने पर उनका स्वागत है।' पायलट कांग्रेस के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। सिंधिया भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे और उसी समय पायलट ग्वालियर पहुंचे थे।हालाँकि दोनों दिग्गजों ने एकदूसरे के नाम का जिक्र अपनी चुनावी सभाओ में बिल्कुल भी नहीं किया। 

9 मार्च को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं उनसे ग्वालियर में मिला और उनका स्वागत किया।’’ सिंधिया ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में सबका स्वागत करने की परंपरा रही है, इसलिए उनका (पायलट) का यहां स्वागत है।' राज्य के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पायलट मंगलवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यहाँ चुनावी बाजार गर्म वहाँ सिंधिया ने पायलट को किया मास्क बदलने का इशारा और दे डाली सलाह 
क्या दी थी सलाह ??

 

दरअसल, एक समय के जिगरी दोस्त सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को ग्वालियर एयरपोर्ट की लॉबी में अचानक मिल गए। दोनों ने एयरपोर्ट लॉबी में एक दूसरे का हालचाल जाना। इस बीच सिंधिया ने पायलट के कंधे पर हाथ रखकर मास्क की तरफ इशारा करते हुए कहा यह मास्क सही नहीं है। पायलट बोले ये एन-95 मास्क है। जिसके जवाब में सिंधिया ने कहा- लेकिन इसमें फिल्टर लगा है। हानिकारक हो सकता है।

पायलट ने बदल दिया मास्क 

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद सिंधिया और सचिन पायलट अपने अपने चुनावी दौरे के लिए निकल गए। लेकिन इस बीच सचिन पायलट का मास्क बदला हुआ नजर आया। जब वो सभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने दूसरा मास्क पहना था। जिसमें फिल्टर नहीं लगा था। सचिन पायलट ने ग्वालियर-चंबल की कई सीटों पर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र तक नहीं किया। वो केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते रहे।

जब सिंधिया से ये पूछा गया कि क्या उनकी (पायलट की) उपस्थिति उपचुनावों में किसी भी तरह का विरोध करेगी, इस पर सिंधिया ने कहा कि 'लोकतंत्र में सभी को अभियान का अधिकार है।' बता दें कि पांच सभाओं में पायलट ने आलोचना तो दूर एक बार भी सिंधिया का नाम नहीं लिया।

राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इनमें से 25 सीटें कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई हैं और भाजपा में शामिल हो गईं, 
जिससे कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पतन हो गया। इन विद्रोही कांग्रेस विधायकों में से अधिकांश सिंधिया के करीबी माने जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button