तो क्या मध्यप्रदेश में लग जाएगा लॉकडाउन…?? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात

तो क्या मध्यप्रदेश में लग जाएगा लॉकडाउन…?? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-देश में कोरोना संक्रमित के प्रति दिन के आंकड़ों में पहले के मुकाबले कमी आई है.. पर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है..
ऐसे स्थिति को लेकर यह बात सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है…
पर यह सवाल पूछने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह स्थिति साफ कर दी है कि प्रदेश में वापस से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.. उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति मध्य प्रदेश में नहीं है। इस तरह का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, न ही म.प्र. में इस तरह की कोई भयावह स्थिति है। स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
मध्य प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी भोपाल में 18 नवंबर की शाम 6:00 बजे तक कुल 27891 नागरिक संक्रमित हो चुके थे। डॉक्टरों के अनुसार इनमें से 25561 नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं.