सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन आखिर कौन कर रहा है?
सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन आखिर कौन कर रहा है??
अल्टी पलटी खेलने वाले, कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस में रहने वाले। माननीय कुलदीप सिंह सेंगर जो कि वर्तमान में भाजपा विधायक है.
उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को सीबीआई को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सामूहिक बलात्कार मामले का पूरा ट्रायल 45 दिन में ख़त्म करने का आदेश दिया था। वह भी तब जब पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मारी थी, उसकी चाची की मौत हो गई थी,और देशव्यापी आउटरेज फैल गया था।
सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री मोदी के नीचे काम करती है।
हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए आदेश को आज 98 दिन हो गए हैं।
पर ना सुप्रीम कोर्ट को याद है, न आक्रोशित जनता को. आखिर क्यों ??
क्या नेताओं के पास अधिकार है दरिंदगी का??
क्या सुप्रीम कोर्ट के नियम नेताओं के लिए नहीं??
कहा गयी वह न्याय मांगने वाली जनता, कहा गए वह नियम??