EVM पर बवाल, पूर्व मंत्री बोले, भाजपा के इस खेल को जनता के सामने करेंगे उजागर

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – 3 नवंबर को प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर मतदान हुआ। जिसमें चुनाव लड़ रहे 355 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हुई। वहीं, 10 नवंबर को इसके नतीजे सामने आए। जिसमें भाजपा के खाते में 19 तो कांग्रेस के पास 9 सीटें आई। 

इधर, उपचुनाव के नतीज़े आने के बाद अभी भी एवीएम पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ईवीएम को लेकर भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस का दावा है कि ईवीएम में चिप लगी होती है और इसे आसानी से हैक किया जा सकता हैं। 

इस से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath), राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajyasabha MP Digvijay Singh), पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) सहित अन्य पूर्व मंत्री ईवीएम (EVM) को लेकर सवाल खड़े कर भाजपा पर सौदेबाज़ी का आरोप लगा चुके हैं।

इसी बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के इस खेल को जनता के सामने उजागर करेेंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वे हैकर्स को बुलाकर ये साबित करेंगे कि ईवीएम किस तरह से हैक कर भाजपा चुनाव जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि उनसे भी हैकर्स ने संपर्क किया था लेकिन वे छल-प्रपंच का रास्ता नहीं अपनाते इसलिए उनकी मदद नहीं ली गई। अगले चुनाव से पहले ईवीएम की सारी गड़बड़ी जनता के सामने लाई जाएगी।

Exit mobile version