आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है- मोहन भागवत

आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है–  मोहन भागवत

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आरएसएस अब नए कानून पर विचार कर रही है वैसे ये विचारधीन कानून नया नही है ये कुछ राज्यों में पहले से लागू है बस ये सीमित तरीके से लागू किया गया है बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि 'आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है.' संघ प्रमुख का कहना था कि ये योजना संघ की है लेकिन इस पर कोई भी फ़ैसला सरकार को लेना है.  ऐसा पहली बार नहीं है कि जब दो बच्चों के क़ानून का मुद्दा उठ रहा है.

कहां-कहां लागू है कानून

 

Exit mobile version