सभी खबरें

नंगे पैर देख भर आई आंखें, आरपीएफ ने पहनाई चप्पल, रेल मंत्री ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश /जबलपुर (Jabalpur) -:  देश के कई शहरों में रहने वाले मजदूर इस टाइम  स्पेशल ट्रेन से जबलपुर लौट रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरते इन श्रमिकों की दशा देखकर  हर किसी का दिल देहल  रहा है।अब  कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई(Mumbai ) के पनवेल (Panvel )से चलकर रीवा (Rewa )जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर पहुंची। ट्रेन से लगभग साढ़े तीन सौ लोग जबलपुर स्टेशन उतरे।

कोरोना(Corona ) संकट में स्टेशनों पर तैनात  RPF के जवान यात्रियों की सेवा व सुरक्षा में दिन रात जुटे हैं।

इनमें 4 से 8 साल के बीच कई ऐसे बच्चे थे, जो मुंबई से जबलपुर तक नंगे पैर ही आए थे। इन बच्चों को आरपीएफ(RPF) के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह(Virendra singh ) ने  नई चप्पल पहनाई। यह नजारा देख प्लेटफार्म पर खड़े रेल कर्मचारी की आंखें भर आईं। इस घटना पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर वीडियो शेयर किया।

बच्चे बोले अच्छा लग रहा है अंकल जी 

इस टाइम जबलपुर आने वाली अधिकांश ट्रेन में जबलपुर के साथ आस-पास के जिलों में रहने वाले मजदूर  परिवार आ रहे हैं। इनमें से कई ऐसे भी परिवार हैं, जो इस टाइम अपने परिवार  के लिए दो वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे। ऐसे में मजदूरों के ज्यादातर बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं होती।

आरपीएफ(RPF) के थाना प्रभारी और उनके जवानों ने यह देखा तो उन्होंने एक अच्छा प्रयास करते हुए तुरंत ही 100 जोड़ी चप्पई मांगवाई। जो भी बच्चे नंगे पैर आ रहे थे, जवानों ने उन्हें चप्पल पहनाईं, जिसके बाद कई बच्चों ने खुश होकर बोले पैरों को अच्छा लग रहा है अंकल जी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button