रीवा :- अपहरण कर बदमाशों ने युवक को लूटा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अपहरण कर बदमाशों ने युवक को लूटा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रीवा से गौरव सिंह की रिपोर्ट . इलाज करवाने डाक्टर के पास आ रहे युवक का बदमाशों ने अपहरण कर उसे लूट लिया। घटना की शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई। एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना मऊगंज बाईपास की बताई जा रही है। सूरज गिरी पिता राजकुमार निवासी दुबिया चौहना थाना शाहपुर शनिवार की शाम बाइक में सवार होकर मऊगंज में डाक्टर के पास इलाज करवाने आ रहा था।
होटल के पास बदमाशों ने लूट के इरादे से रोका
वह जैसे ही मऊगंज बाईपास के पास आया तो होटल के पास दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने साथ जेल के पास ले गए जहां सूनसान स्थान में उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। उसके पास रखा मोबाइल व पर्स बदमाशों ने छीन लिया। युवक को रात बारह बजे तक बदमाश बंधक बनाए हुए थे और बाद में उसे छोड़ दिया जिस पर वह अपने घर चला गया।
लूट का शिकार युवक ने थाने में दर्ज कराई एफाआईआर
सुबह परिजनों के साथ युवक शिकायत दर्जकरवाने थाने पहुंचा लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं दिया। दिन भर वह थाने में बैठा रहा। शाम को उसका आवेदन लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पुलिस मोबाइल व पर्स बरामद करने का प्रयास कर रही है। 

Exit mobile version