रायपुर : आजकल सड़कों पर चलना काफी सावधानी वाला काम हो गया है क्योंकि आप की एक छोटी सी चूक , आपको भारी पड़ सकता है. जिसके एवज में आपकी जान भी जा सकती है। ताजा मामला रायपुर से जुड़ी है। जहां गुरुवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है।वहीं पति गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद आम जनों ने सड़क पर जाम लगा दिया , पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आपसी समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया है।बता दे घटना धरसीवा क्षेत्र की है |
बता दें कि चरोदा निवासी अजय सेन गुरुवार देर रात करीब 10:00 बजे पत्नी रोहिणी सेन को बाइक से धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था। रोहिणी गर्भवती थी और उसे डॉक्टर को दिखाना था। इसी दौरान पुलिस थाने के पास सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को सामुदायिक अस्पताल भेजा। अस्पताल जाने के क्रम में रोहिणी ने अपना दम तोड़ दिया। जबकि अजय की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि अजय और रोहिणी की शादी को अभी 1 साल ही हुआ था।