MP/Dhar – गंधवानी में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, ट्राली पलटने से एक की मौत 

गंधवानी में भीषण रोड एक्सीडेंट ट्राली पलटने से एक की मौत 


धार जिले के गंधवानी थाना के अंतर्गत सातउमरी चापडीया घाटी पर आज एक भीषण हादसा हुआ। सूत्रों की माने तो हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल भी बताया जा रहा। 

गंधवानी थाने में आने वाले सातउमरि चापाडिया घाटी पर एक ट्रेक्टर-ट्राली पलट गई। सूत्रों की माने तो ट्राली में सीमेंट सरिया व बिल्डिंग मटेरियल लोड था। इस हादसे में कोदी गाँव में रहने वाले कालू पिता केकडीया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बहरहाल एक्सीडेंट कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। गंधवानी पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

Exit mobile version