सभी खबरें

बिहार चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, पार्टी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा

 

नई दिल्ली/आयुषी जैन: बिहार में विधानसभा चुनावों के लेकर तरीकों का एलान कुछ ही दिन में होने वाला है । उससे ठीक पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को बड़ा झटका लग गया है । आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद में गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे की वजह पार्टी में रामा सिंह की एंट्री और तेजस्वी के मनमाने रवैये को माना जा रहा है । वे काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे । पार्टी भी उन्हें कई दिनों से मनाने का प्रयास कर थी । लेकिन अंततः वे नही माने और पार्टी से इस्तीफा दे दिया । 

राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (Dr. Raghuvansh Prasad Singh) अपनी कड़ी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं. 2004 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के तौर पर मनरेगा जैसी योजना को लागू कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. लोगों के बीच वह रघुवंश बाबू के नाम से जाने जाते हैं । 1996 से 2009 तक लगातार रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh Prasad) वैशाली लोकसभा छेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी के रामकिशोर सिंह ने इसी सीट पर हरा दिया था ।  रघुवंश प्रसाद खुद वैशाली से आते हैं । वे पार्टी के भी कई अहम पदों पर रहे । वर्तमान में वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे । राजद को अगड़ी जाती से सबसे ज्यादा सपोर्ट राजपूत समाज से मिलता था जिसका सबसे बड़ा कारण पार्टी में रघुवंश प्रसाद का होना था । 

रघुवंश प्रसाद अभी दिल्ली ऐम्स ने भर्ती है उन्होंने खुद अपने हाथों से लालू यादव को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दिया है । 

रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी से इस्तीफा देने पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि रघुवंश बाबू का इस्तीफा आरजेडी के ताबूत में आखिरी कील है. जिस दमघोंटू वातावरण में वो खुद को असहज महसूस कर रहे थे, उसकी परिणति यही होनी थी. अंततः उन्होंने दलदल से निकलने का फैसला किया और यह निर्णय स्वागत योग्य है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि रघुवंश सिंह को पार्टी में अपमानित किया गया । जिस नेता ने आरजेडी को खून पसीने से सींचा उसे एक लोटा पानी बताया गया । उन्हें हर पार्टी के नेता सम्मान देते हैं । लेकिन आरजेडी के नेताओं ने उनका इस्तेमाल कर उन्हें इस उम्र में दूध की मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंका है ।

रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे का हम ने स्वागत किया । पार्टी
प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा, ” सही समय पर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया जाता है । जो नेता अभी वहां हैं वो अपमान का घूंट पीकर जी रहे हैं । रघुवंश बाबू हमारे साथ आएं, हम उनका स्वागत करेंगें” ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button