सागर: एकाएक बढा सुनार नदी का जलस्तर, तेज़ धार में फंसे 4 बच्चे, सुरक्षित बाहर निकाला गया

सागर: एकाएक बढा सुनार नदी का जलस्तर, तेज़ धार में फंसे 4 बच्चे, सुरक्षित बाहर निकाला गया

 सागर के सुनार नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.

गढ़ाकोटा के रंगुवा गांव के पास नदी की तेज धार के बीच चार बच्चे फंस गए, जिनमें दो की उम्र पांच से छह वर्ष बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोग बच्चों को सुरक्षित किनारे पर लाने के कार्य में जुटे रहें.छह घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बताते चले यह तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए आए थे। रनगुंवा गांव निवासी यह बच्चे जब नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान ये जरुवा बब्बा के पास एक चट्टान पर फंस गए थे.

नदी का बहाव काफी तेज था इतना कि नाव में आए एक गोताखोर बच्चों तक पहुंच नहीं सका। एक गोताखोर बच्चों के पास बना रहा, जिसके बाद राहत कार्य जारी रहा। मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे भी मौके पर पहुंचे हैं.

Exit mobile version