चेक पोस्ट पर चलती है आरक्षक ऋतु शुक्ला की धौंस, अगर मैडम जी कहेंगी तो गाड़ी छोड़ दूँगा
अनूपपुर/गरिमा श्रीवास्तव- मध्यप्रदेश में राजनगर के परिवहन विभाग के चेक पोस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में पदस्थ आरक्षक रवेंद्र मिश्रा वाहन मालिकों को धमकाते नजर आ रहे हैं, वायरल वीडियो में रावेंद्र मिश्रा आरक्षक यह कह रहे हैं कि मैं अगर अपने में आ गया तो तुम्हारा क्या कर दूंगा यह तुम्हें खुद नहीं पता होगा, आरक्षक की इतनी धौस से लग रहा है कि मानो वही परिवहन अधिकारी हो.
सिर्फ इतना ही नहीं आरक्षक ने यह भी कहा कि तुम्हें जिस किसी को भी फोन लगाना है लगा लो, चालान हर हाल में घटेगा और तुम्हें भुगतान करना पड़ेगा..
राहगीर आरक्षक से लगातार विनती करता रहा कि मेरी गाड़ी के पूरे दस्तावेज हैं कृपया मुझे जाने दे पर आरक्षण की बहुत कम नहीं हुई उसने कहा कि अगर मैडम कह देंगी तो जाने दूंगा..
बता दें कि यहां मैडम ऋतु शुक्ला की बात हो रही है.
प्रभारी ने दे रखा है ऋतु शुक्ला को चेक पोस्ट का कमान:-
इस समय चेक पोस्ट प्रभारी ललन सिंह अडपाचे हैं, लेकिन प्रभारी ने वसूली का जिम्मा आरक्षक ऋतु शुक्ला को दे दिया है, और खुद रामनगर चेक पोस्ट पर कभी मौजूद नहीं रहते हैं. प्रभारी अब वेंकटनगर चेकपोस्ट पर रहने लगे है, जिसका फायदा ऋतु शुक्ला नहीं उठाया है उन्होंने अपने प्राइवेट कर्मचारी लोकेंद्र शर्मा व कुछ परिवहन विभाग के कर्मचारियों को खुली छूट दे रखी है.
ऋतु शुक्ला के यह कर्मचारी वाहन मालिकों से जबरदस्ती करते हैं और उनका चालान काटते हैं. अक्सर चेक पोस्ट पर जबरन वसूली की जाती है.
हाल ही में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी मिश्रा ने रामनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वसूली का तरीका अभी तक बंद नहीं हो सका. यह लगातार जारी है पर अब ऋतु शुक्ला द्वारा राहगीरों के ऊपर किया जाने वाले अत्याचार का वीडियो सामने आ गया.