सभी खबरें
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दवा, उपकरणों की खरीदी में बड़ी गड़बड़ी की आशंका, EOW ने मांगी हितग्राहियों की सूची

रीवा: विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल में दवा और उपकरणों की खरीदी में गडबडी की आशंका व्यक्त की जा रही है। EOW ने हितग्राहियों की सूची मांगी है और जांच शुरू कर दी है, बता दें कि हितग्राही योजना के अंतर्गत BPL कार्ड धारक और दीन दयाल उपाध्याय कार्ड धारक को निः शुल्क दवाई दी जाती है उसी में बड़ी गडबडी की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसको देखते हुए EOW ने हितग्राहियों की सूची मांगी है।
EOW ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा है और जांच के आदेश दे दिए हैं जिससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। हितग्राहियों को दी जाने वाली दवाओं और उपकरण के खरीद-फरोद में बड़ी गड़बड़ी व्यक्त की जा रही है।