रीवा : लॉकडाउन में पसरा सन्नाटा, घरों से निकलने वालों को पुलिस ने रोका

लॉकडाउन में पसरा सन्नाटा, घरों से निकलने वालों को पुलिस ने रोका
रीवा : कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए रविवार को घोषित लॉकडाउन का शहर में व्यापक असर देखने को मिला। तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रहे है और पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर भ्रमण करती रही। 1 दिन पूर्व जिले में कोरोना वायरस चौदह मरीज सामने आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को घोषित लॉक डाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करवाया और एक भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले। शहर में प्रवेश के सभी 6 मार्गो को सील कर दिया गया था और करीब 10 स्थानों में फिक्स पॉइंट लगाकर पुलिस घूमने वालों की धरपकड़ कर रही थी। पुलिस विभाग में 16 मोबाइल पार्टियां शहर में उतारी थी जो दिन भर भ्रमण करती रही। रविवार को सड़कें पूरी तरह से सुनी रही और इक्का-दुक्का लोग ही निकल रहे थे। प्वाइंटों में खड़ी पुलिस उनको रोक कर घूमने का कारण पूछ रही थी। 1 दिन पूर्व रीवा जिले में कोरोना के 14 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसके बाद से प्रशासन में खलबली मची हुई है।