सभी खबरें
मेरे संपर्क में है 30 विधायक, गहलोत सरकार अल्पमत में – सचिन पायलट
जयपुर – राजस्थान की गहलोत सरकार पर अब संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस बात का दावा किया है कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन हैं।
इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो कल होने वाली विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। इतना ही नहीं पायलट किसी भी आलाकमान नेताओं का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
कहा ये भी जा रहा है कि वो लगातार भाजपा के संपर्क में हैं।
इधर, आलाकमान ने तीन दिग्गज नेताओं को जयपुर के लिए रवाना किया हैं। अब देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या राजस्थान में भी मध्यप्रदेश जैसा खेल होगा, क्या गहलोत सरकार गिर जाएगी?