सामने आया एक और "कालाधन " कुबेर, लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

 भोपाल : एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश के जमा खाते में धन के नहीं होने के रोना रोती है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कालेधन के कुबेर सामने आते हैं। ताजा मामला रीवा में सांख्यिकी विभाग में पदस्थ ज्वाइंट डायरेक्टर आर के झरिया से जुड़ा हुआ है। दरअसल लोकायुक्त की टीम ने रीवा में सांख्यिकी विभाग में पदस्थ आरके झरिया के यहां छापा मारा जहां उन्हें नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम को कई बैंक लॉकर्स का भी पता चला है।
आरके झारिया को लगातार ट्रैक कर रही थी लोकायुक्त की टीम
अभी हाल ही में लोकायुक्त की टीम ने आरके झारिया को डेढ़ लाख रिश्वत लेते ट्रैक किया था। जिसके बाद से ही लोकायुक्त की नजर आरके झरिया पर थी .सोमवार को लोकायुक्त के अधिकारियों ने उनके भोपाल निवास पर छापा मारा। छापे में लोकायुक्त पुलिस को 35 लाख नगद और सोने चांदी के जेवरात मिले हैं।दरअसल जब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरके झारिया के निवास स्थान पर छापा मारा तो वह वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस को देख कर परिवार के अन्य सदस्य सकते में आ गए । लोकायुक्त की टीम ने जब छापा मारा तो उनकी आंख खुली की खुली रह गई जब उन्हें पता चला की एक डिब्बे में 500 -500  के कई गड्डियों मौजूद थे।फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की टीम उनकी आय से अधिक संपत्ति का आकलन कर रही है। आरके झरिया के घर 35 लाख से ज्यादा कैश मिलने के कारण लोकायुक्त पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगानी पड़ी।

 

Exit mobile version