भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में अब राज्य शासन ने एडीजी इंटेलीजेंस योगेश चौधरी को नवीन पदस्थापना देकर साइबर क्राइम का एडीजी बनाया हैं।
इस पद पर मौजूद ए साईं मनोहर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया हैं। इंटेलिजेंस में एडीजी चौधरी के अलावा एडीजी आदर्श कटिहार भी पदस्थ हैं। जिसके बाद एडीजी योगेश चौधरी को अब साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ये आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।
बता दे कि शिवराज सरकार बीते 11 महीने में 3 हज़ार से अधिक तबादलें कर चुकी हैं। अब तक उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, खेल विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग समेत कई दूसरे विभागों में भी तबादलें अब तक देखें जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी लगातार जारी हैं।
देखें सूची