Betul – हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक ने किया ध्वजारोहण
अनिल कजोडे की रिपोर्ट
बैतूल 26 जनवरी 2019
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। समारोह में कलेक्टर नायक ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का भी वाचन किया। इस अवसर पर सांसद डीडी उइके विधायक बैतूल, निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष  सूरजलाल जावलकर, पूर्व विधायक विनोद डागा, जिला सहकारी बैंक के प्रशासक अरूण गोठी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सुनील शर्मा, जिला खाद्य सतर्कता समिति के सदस्य श्री नवनीत मालवीय सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र.छात्रायें उपस्थित थे। 
मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नायक ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन भी उनके साथ थे। इस समारोह में सीनियर डिवीजन में विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी बैतूल जिला पुलिस बल ;पुरूष बैतूल जिला नगर सेना, जिला पुलिस बल ;महिला,  वन विद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक एवं बालिका जेएच कॉलेज, जूनियर डिवीजन में एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, एसपीसी दल ;बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा ;बालिका, रेडक्रॉस दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।
 

Exit mobile version