बारिश के कारण पहले दिन का शेष खेल रद्द 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जा रहा है | भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी  करने का फैसला लिया |  बारिश के कारण पहले दिन के शेष खेल रद्द कर दिया गया है | लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं होने के बावजूद रोहित शर्मा की शानदार 117 रनों की पारी के बदौलत भारत 58 ओवर के खेल में 3 विकेट खोकर 224 रन बना चुका हैं |

भारत इस टेस्ट सीरीज़ में 2 – 0 से आगे है| भारत के तरफ से टेस्ट के इतिहास में रांची से धोनी और अरुण आरोन के बाद  धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज शाहबाज नदीम की टेस्ट मैच में डेब्यू हुआ है |

मेजबान टीम ने इस पूरी सीरीज़ में पहली बार 3 फ़ास्ट बॉलर खेलाए जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और महज 39 रन पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन रोहित और रहाणे की ने जिस तरह से पारी को संभाला और 185 रनों की साझेदारी की जो कबीले तारीफ है| रहाणे 83 रन बनाकर अभी क्रीज़ पर डटें हैं |

Exit mobile version