हालेलुया बोलने पर रवीना टंडन समेत दो लोगों पर केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन समेत दो लोगों पर पंजाब राज्य में केस दर्ज हुआ है. रवीना टंडन के अलावा फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर मामला दर्ज किया गया है. इन तीनों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.
क्या है मामला?
दरअसल यह मामला एक टेलीविजन शो से जुड़ा हुआ है. पंजाब के अजनाला शहर के रहने वाले सोनू जफर ने शिकायत की थी कि उपरोक्त सेलिब्रिटी द्वारा हालेलुया शब्द के उच्चारण करने के प्रयास के समय शब्द का मजाक बनाया गया. जिससे ईसाई धर्म की भावनाएं आहत हुई है.
बता दें कि हालेलुया हिब्रू भाषा का शब्द है. जिसका प्रयोग भगवान के संदर्भ में किया जाता है. सोनू जफर क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष है.
इस मामले पर रवीना टंडन ने ट्वीट करके माफी भी मांगी थी. जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे द्वारा ऐसा कोई शब्द नहीं कहा गया जिससे किसी धर्म का अपमान होता हो. हम तीनों ने किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया है. यदि ऐसा हुआ है तो मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं.
मगर उनकी माफी से काम नहीं चला. पहले यह मामला अजनाला शहर में दर्ज हुआ था और अब यह दूसरा मामला फिरोजपुर छावनी में दर्ज हुआ है.