पत्नी को समन जारी होने पर ईडी पर भड़के राउत, कहा पंगा मत लेना, खुद को बताया मिडिल क्लास…

पत्नी को समन जारी होने पर ईडी पर भड़के राउत, कहा पंगा मत लेना, खुद को बताया मिडिल क्लास…
कल 28 दिसंबर को शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को ईडी ने समन जारी किया जिस पर वह भड़क गए… अब क्या था बस उन्होंने ईडी को तक धमकी दे डाली. इसके साथ ही केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले बिल्कुल नहीं है..
संजय रावत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा कि उनकी पत्नी वर्षा राउत के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेजा गया है. ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर नाचती है. केंद्र जो कहेगा ईडी वो करेगी पर मैं भी हार मानने वालों में से नहीं है..
राउत ने कहा मैं शिवसैनिक हूं. मेरे पास भाजपा की फाइल हैं अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा मेरे पास 121 लोगों के नाम है जल्द ही ED को दूंगा इतनें नाम है कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा तब ED को पता चलेगा कि उसने किससे पंगा लिया है…
इसके साथ ही पत्नी वर्षा को समन भेजने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी साजिश है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको Middle class बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी टीचर है ईडी ने 10 साल पहले पुराना देश निकाला है पत्नी ने दोस्त से 5000000 का कर्ज लिया था. इनकम टैक्स में भी यह बात बताई गई है यह छुपाई हुई बात नहीं है…
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बीजेपी के बड़े बड़े सूरमा बैठे हैं अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा..
संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी. प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला केस में वर्षा राउत को समन किया था और 29 दिंसबर यानी आज पेश होने के लिए कहा था. जानकारी ये आ रही है कि वर्षा आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगी, वो 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होंगी.
इससे पहले भी वर्षा राउत को समन किया जा चुका है लेकिन वो ईडी की जांच में शामिल नहीं हुई हैं. वर्षा राउत को ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाला केस में भेजा गया है जिसकी जांच ED कर रही है. वर्षा राउत ने 55 लाख रुपये का एक लोन लिया था जिसके बारे में उनसे पूछताछ होनी है क्योंकि जो लोग पीएमसी घोटाले में शामिल हैं उनके तार इस लोन से भी जोड़े जा रहे हैं.