सभी खबरें
रणजी मैच में चोटिल हुए Ishant Sharma

स्पोर्ट्स डेस्क। Ishant Sharma के टखने में चोट लग गयी है. यह चोट आज दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान लगी है.
कैसे हुए चोटिल?
ईशांत शर्मा दिल्ली की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे. वे दूसरी पारी में अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे. उन्होंने विदर्भ के फ़ैज़ फ़ज़ल को गेंद डालकर LBW की अपील की थी. इसी के चलते उनका टखना मुड़ गया. चोटिल होने के बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया.