रानी दुर्गावती विवि के अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, चित्रकूट टूर के दौरान हुइ घटना, छात्र ने थाने में दर्ज कराई FIR

जबलपुर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विवि में एक छात्रा ने अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा टूर पर अतिथि शिक्षक ने ये नापाक हरकर की। जबलुपर लौटने पर छात्रा ने पहले महिला थाने फिर सिविल लाइंस थाने पहुंच कर शिक्षक की एफआईआर दर्ज कराई है। सिविल लाइंस पुलिस ने केस डायरी सतना ट्रांसफर कर दी है।

 सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक विश्वविघालय की कई छात्राओं को टूर के लिए चित्रकूट भेजा गया था। उनके साथ अतिथि विद्वान रज्जन दिवेदी भी गए थे। छात्रा ने आरोप लगाया कि टूर के दौरान अतिथि विद्वान ने कई बार अनुचित तरीके से उसे छूने का प्रयास किया है। मोबाइल पर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाने की कोशिश भी की है। और उस छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे है।

घंटो परेशान होने के बाद दर्ज हुई FIR-

जब टूर जबलपुर लौटा तो छात्रा ने महिला थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन छात्रा को थाने पर घंटो बिठाया गया, फिर भी प्रकरण दर्ज नहीं हो सका। तो उसने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को आपबीती सुनाई, इसके बाद सिविल लाइन थाने में उसकी एफआइआर दर्ज हुई। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआइ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि चित्रकूट की घटना के चलते केस डायरी विवेचना के लिए सतना भेजी जा रही है।

Exit mobile version