सभी खबरें

महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का जल्द होना चाहिए नियमितीकरण-रामदास आठवले

महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का जल्द होना चाहिए नियमितीकरण-रामदास आठवले

 

  • अतिथि विद्वानों का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री से

 

मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे मोदी सरकार के कद्दावर केंद्रीय मंत्री राम दास अठवाले से महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भोपाल में मिला और अपने नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित करने का अनुरोध किया साथ ही पिछले 26 वर्षों से उच्च शिक्षित होने के बावजूद भी अनिश्चित भविष्य होने की बात बताई तथा कैसे कैसे इस शोषणकारी अतिथि विद्वान व्यवस्था को विभिन्न सरकारों ने सिर्फ सत्ता कुर्सी पाने के लिए उपयोग किया है लेकिन आज तक अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो पाया है जबकि मध्य प्रदेश के अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों ने नियमित कर दिया है अपने अपने प्रदेश के अतिथि विद्वानों को।आज भी सैकड़ों अतिथि विद्वान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं पिछले 2 साल से।जिस पर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा की आपकी मांग जायज़ है और शिवराज सरकार को जल्दी ही नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा की आपकी हर जायज़ मांगो का समर्थन करता हूं और आपके संघर्ष में साथ खड़ा हूं सड़क से लेकर सदन तक आपकी बात पुरजोर उठाने का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र भी लिखूंगा और बात करके आपकी बात का हल करवाऊंगा।प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश के हर जिले से दो दो पदाधिकारी भोपाल पहुंचे थे।

अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पाण्डेय ने कहा आज हमारे प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने माननीय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मिलकर अतिथि विद्वानों के पिछले 26 वर्षो के लंबे संघर्ष से अवगत कराया साथ ही मंत्री जी से अनुरोध किया की अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण करवा कर भविष्य सुरक्षित करवाए जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया है की आपकी मांग जायज़ है आपकी मांग जल्दी सरकार को माननी चाहिए आपके हर संघर्ष में आठवले साथ है।

 अतिथि विद्वान महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने कहा कि अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण आज तक ना हो पाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है आज भी कई अतिथि विद्वान साथी बाहर हैं इन सभी मुद्दों पर आज केंद्रीय मंत्री जी से मिलकर गुहार लगाई है जिस पर मंत्री जी ने जल्दी ही नियमितीकरण का भरोसा दिलाया है तथा सभी समस्याओं को हल करवाने का वादा किया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button