सभी खबरें
Ram Mandir LIVE:- राम नाम लिखी 100 शिलाओं के साथ हो रहा है राम मंदिर का भूमि पूजन

Ram Mandir LIVE:- राम नाम लिखी 100 शिलाओं के साथ हो रहा है राम मंदिर का भूमि पूजन
अयोध्या/ गरिमा श्रीवास्तव:- राम जन्म भूमि पूजन शुरू शुरू हो चुकी है. मंत्रोच्चारण के बीच राम जन्म भूमि पूजन किया जा रहा है. नहीं अभी बता दें कि अब राम जन्म भूमि पूजन के शिलान्यास का शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है.
12:30 से लेकर 12:40 तक मंदिर शिलान्यास का शुभ मुहूर्त है. अब से कुछ ही क्षणों में भूमि पूजन खत्म हो जाएगी. और फिर चांदी की फावड़े और कन्नी से राम जन्म भूमि का आधारशिला रखा जाएगा..
मंत्रोच्चारण से पूरी अयोध्या नगरी गूंज होती है. पूरी अयोध्या नगरी को दिवाली जैसा सजा दिया गया है. चारों तरफ ढोल मजीरे बज रहे हैं. लोग भगवान राम का आह्वान कर रहे हैं.