रकुल प्रीत NCB से न मिलने के लगातार बना रही बहाने

नई दिल्ली/सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर खुलासा हुआ जिसमें कई नामचीन और बड़ी-बड़ी हस्तियां जैसे दिया मिर्जा सारा अली खान रकुल प्रीत दीपिका पादुकोण और भी अन्य सितारे एनसीवी की रडार पर हैं ड्रग मामले को लेकर धीरे धीरे बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की पोल खुल रही है.

हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने NCB का समन मिलने से मना किया है, इसीलिए आज उनका दफ्तर पहुंचना मुश्किल है लेकिन NCB का कहना है रकुल बहाना बना रही है NCB की टीम ने उन्हें कल ही समन भेज दिया था लेकिन वहां से कोई रिस्पांस सामने नहीं आया.

बता दे दीपिका पादुकोण बीते दिनों से गोवा में थी और दीपिका की ड्रग्स चैट का खुलासा होने के बाद एनसीबी ने उन पर भी निशाना साधा और आज दीपिका पादुकोण गोवा से वापस लौट रही हैं.

Exit mobile version