अगर पाकिस्तान नहीं आया हरकतों से बाज़ तो कर देंगे ब्लैक लिस्ट : राजनाथ

 

हमेशा से देखा जा रहा है कि आतंकवादी हमलों में भारत के ना जाने कितने युवा सैनिक शहीद हो जाते हैं लेकिन अब आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने 26/11 हमले की 11वीं बरसी के एक कार्यक्रम में कहा था कि अब भारत पर हमला करना आसान नहीं है।  

जनसत्ता की ख़बर के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादी हमलों के लिए भारत अब आसान लक्ष्य नहीं रहा। 

इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी संकेत देते हुए कहा, ''हम देश पर होने वाले किसी भी हमले से निपटने में सक्षम हैं, और अगर पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करने से बाज नहीं आया तो हम उसे ब्लैक लिस्ट करेंगे।''

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि , ''फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करना, आतंकवादियों की ताबूत में आख़िरी कील साबित होगा। ''

Exit mobile version