सभी खबरें

MP : "दिग्गी राजा" के गढ़ पर BJP ने बनाई बड़ी रणनीति, मुरलीधर राव-वीडी शर्मा ने पदाधिकारियों को दिया ये मंत्र 

  • आगामी चनावों को लेकर भाजपा की राजगढ़ ज़िले में हुई बड़ी और अहम बैठक 
  • प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बनाई ये रणनीति 
  • सभी पदाधिकारियों को दी गई ये हिदायत

भोपाल : बुधवार को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी और अहम बैठक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ ज़िले में हुई। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। ये माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति के तहत बीजेपी ने ये बैठक राजगढ़ में बुलाई थी। 

बैठक में तय किया गया है कि विपक्ष के आरोपों का बीजेपी के कार्यकर्ता डटकर जवाब देंगे। कट्टरवाद को समर्थन और अराजकता फैलाने के आरोपों पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी बीजेपी करेगी। बैठक में ये कहा गया कि कांग्रेस समाज को तोड़ने और अराजकता फैलाने का काम करती है, लिहाजा कांग्रेस को जवाब देकर एक्सपोज किया जाएगा। बीजेपी के मोर्चों को रणनीति बनाने की ताकीद की गई है। 

बैठक के अंदर की सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी पदाधिकारियों को हिदायत जारी की है, उन्होंने बैठक के दौरान पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें पद घर बैठने के लिए नहीं मिला है। सभी पदाधिकारियों को अपने प्रभार वाले इलाकों में दौरे करने ही होंगे, इतना ही नहीं बैठक के दौरान ही पदाधिकारियों के लिए दौरों की समय सीमा भी तय कर दी गई है। 

इसके अलावा इस बैठक में संगठन के कामकाज से लेकर आने वाले चुनाव तक के लिए रणनीति तय की गई। 2023-24 के लिए संगठन ही शक्ति है का मंत्र पदाधिकारियों को दिया गया। ये तय किया गया है कि संगठन के कामकाज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। फ़िलहाल, बीजेपी ने उन सीटों पर अभी से फोकस करने की रणनीति बनाई है जिन पर बहुत कम अंतर से पिछले चुनाव में हार जीत हुई थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button