Rajasthan : आज बनेगी विधानसभा सत्र पर रणनीति, CM गहलोत ने बनाई पायलट से दूरी!!
राजस्थान – राजस्थान में कल से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। लेकिन अभी भी वहां सियासत का दौर चल रहा हैं। दरअसल, पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट की करीब 1 माह बाद पार्टी में वापसी तो हो गई हैं। बावजूद इसके अब तक पायलट गुट और गहलोत गुट एक साथ नहीं आया हैं। अब भी दोनों गुटों में दूरियां नज़र आ रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज कांग्रेस विधायक दल कल से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर माथापच्ची करेंगे, लेकिन खबरों के मुताबिक मीटिंग के लिए ना तो पायलट को और ना ही उनके किसी समर्थक विधायक को न्योता दिया गया हैं। दरअसल, खुद को राजनीति का जादूगर मानने वाले गहलोत अब हाईकमान को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही दावा कर रहे हों कि सबको सम्मान देंगे जो हुआ वो इतिहास है, लेकिन उनके समर्थक विधायक अब भी पायलट पर निशाना साध रहे हैं। दावे किए जा रहे हैं कि राजस्थान का सियासी दंगल खत्म हो गया है, लेकिन क्या वाकई सब कुछ ठीक है?