सभी खबरें

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री के बेटे पर राजस्थान पुलिस ने ईनाम किया घोषित, ये है पूरा मामला 

मध्यप्रदेश/राजस्थान – मुरैना जिले की सीमा से लगे सागरपारा चौकी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां प्रदेश के पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक ऐंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकु कंसाना समेत छह आरोपियों पर राजस्थान पुलिस ने आरोप लगाए हैं। राजस्थान पुलिस का कहना है कि बंकू कंषाना ने साल 2019 में अपने 6 साथियों के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस के 2 आरक्षकों को बंधक बनाया था और उसके बाद उनसे मारपीट की थी। 

जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने बंकू कंषाना सहित छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना सहित 15 लोगों के खिलाफ धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332 353, 307, 395, 397 के तहत केस दर्ज किया था। हालांकि 15 में से 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

इतना ही नहीं अब इस मामले में राजस्थान के धौलपुर जिले के एसपी केसर सिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे सहित छह आरोपियों के खिलाफ 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं। 

क्या है पूरा मामला 

घायल पुलिस जवान हरिओम यादव और विजय पाल सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें दोनों ने पुलिस को बताया गया था कि 8 अक्टूबर 2019 की देर रात गश्त के दौरान पीछे से आई कार और बाइकों में सवार 14 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने दोनों कांस्टेबल्स को जबरदस्ती कार में भर लिया। वहीं एक आरोपी उनकी बाइक लेकर चला गया। 

घायल पुलिसवालों ने बताया कि आरोपी उन्हें लेकर बाबा देवपुरी के पास स्थित जंगलों में पहुंचे। यहां उन्होंने फोन स्पीकर पर डालकर तत्कालीन सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना से बात की। बातचीत में बंकू कंषाना के इशारे पर आरोपियों ने दोनों कांस्टेबल्स को बेरहमी से मारा। इस दौरान बंकू कंषाना ने अपने लोगों से दोनों पुलिस कर्मियों को ग्वालियर लाने के लिए कहा। 

बताते चले की मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले राजस्थान पुलिस से मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के घर पर भी दबिश दी थी। लेकिन घर से उनका आरोपी बेटा फरार निकला। अब राजस्थान पुलिस ने फरार सभी छह आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button