पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा पूरे मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन

पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा पूरे मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वह 16 जनवरी से पूरे मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन शुरू करेंगे.
कृषि बिलों के माध्यम से यह आरोप लगाया उन्होंने की सरकार कृषि का निजीकरण कर रही है.
पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की जो अर्थव्यवस्था है वह कृषि पर निर्भर है और सरकार किसानों की स्थिति बिगाड़ने में लगी हुई है..
प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें:-
1-आज का किसान कानून समझता है.
2-कृषि क्षेत्र में क्रांति कैसे आए?
3- भारत गांव में बसा हुआ है.
केंद्र सरकार को कमलनाथ ने कहा तानाशाह और अड़ियल:-
इससे पहले kamalnath ने कहा था कि केन्द्र की तानाशाह सरकार बेपरवाह होकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है , केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए क्योंकि किसान कड़कड़ाती ठंड में ,बारिश में सड़कों पर अपनी मांगों के हल को लेकर पिछले 40 दिनो से गुहार लगा रहे हैं।
पूरा देश अन्नदाताओं के साथ है और उनका संघर्ष व केंद्र सरकार का अन्नदाताओ के प्रति अड़ियल रुख देख रहा है।
कमलनाथ का कहना कोई पद नही है महत्वपूर्ण,मप्र में करूंगा संघर्ष:-
कमलनाथ ने कहा की मैं कही नहीं जा रहा मध्यप्रदेश में ही रहूँगा. यहीं संघर्ष करूँगा। पार्टी का नेतृत्व जो कहेगा करूँगा कोई पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं.