पत्नी को वापस बुलाने के लिए पति की अनोखी तरकीब, इन्हें बना लिया दुल्हन, और फिर…..

पत्नी को वापस बुलाने के लिए पति की अनोखी तरकीब, इन्हें बना लिया दुल्हन, और फिर…..
भोपाल:– राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए विशेष तरह की तरकीब निकाली. रूठ कर मायके में बैठी पत्नी को घर वापस लाने के लिए पति ने सारी हदें पार कर दी…
प्लान के तहत उसने अपनी ही मां को दुल्हन की तरह तैयार कर मंदिर में घोड़ी और चंद बारातियों के साथ तस्वीरें खिंचाई और पत्नी से जुड़े लोगों के बीच वायरल कर दिया.
यह तस्वीर पत्नी ने देखा तो वह अवाक रह गई.. पर जब उसे पति के स्वांग की जानकारी हुई तो उसने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दी है…
सास से हुआ था झगड़ा इसीलिए 1 साल से मायके में थी पत्नी:-
बता दें कि इस दंपति की शादी हुए ढाई साल हो गए हैं पर अनबन के कारण 1 साल से पत्नी मायके में है. पत्नी और सास के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी जिसको लेकर पत्नी मायके चली गई थी.. पर अब उसने कोर्ट में केस लगाते हैं पति के साथ रहने की जिद पकड़ी है. कोर्ट में उसने शर्त लगा है कि पति उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेगा और माता-पिता से अलग रहेगा… हालांकि पति पत्नी को साथ रखने को तैयार है. और इसीलिए उसने इतना बड़ा स्वांग रचा. पत्नी के मायके वालों ने भी लिख कर देने का दबाव बनाया है दूसरे तरफ पति का कहना है कि वह अलग नहीं रह सकता है. पति ने कहा कि पत्नी पहले खुद झगड़ा करती है और अब उसके सामने शर्त रख रही है पत्नी पर लिख कर दे कि वह मेरे घर में मायके वालों को हस्तक्षेप नहीं करने देंगी.
पति ने नई पत्नी के लिए मांगी मुंह दिखाई:-
पति ने अपनी पत्नी को जलाने के लिए मां को घूंघट में छुपा कर तस्वीरें खिंचाई हैं. इस तस्वीर में बंगाली रीति रिवाज के अनुसार नकली दुल्हन बनी मां चेहरे को पत्तों से छुपाए हुए हैं इसमें पति ने कैप्शन लिखा कि मेरी नहीं पत्नी का चेहरा देखना है तो देनी होगी मुँह दिखाई…
दूसरी तरफ माँ ने कहा कि मेरी वजह से बहुत नाराज हो कर चली गई है वह बेटे का घर दोबारा से बसाना चाहती है इसीलिए यह कदम उठाया है..
फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति अपनी पत्नी के साथ तो रहना चाहता है पर वह उसके शर्त मानने के लिए तैयार है.