सभी खबरें

गहलोत सरकार पर अभी भी संकट, सचिन पायलट ने की ये बड़ी मांग… ! दूसरी बैठक से भी किया किनारा 

राजस्थान/जयपुर – मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, उपमुख्यमंत्री व दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बगावती सुर दिखाई दिए हैं। खबरों की माने तो वो दिल्ली (Delhi) में ढेर डाले हुए हैं। सचिन पायलट का दावा है की उनके साथ 30 विधायकों का समर्थन है, साथ ही उनका ये भी कहना है की गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी हैं। 

हालांकि कल जयपुर (Jaipur) में हुई विधायक दल (MLAs Meeting) की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सचिन पायलट को भी बुलाया गया था। लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) नहीं पहुंचे। जिसके बाद ये लगने लगा की सरकार पर खतरा मंडरा रहा हैं। लेकिन दोपहर को अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड मीडिया के सामने करवाई और विक्ट्री साइन (Victory Sign) दिखाया। इस दौरान अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संदेश दिया है कि उनके पास बहुमत है और सचिन पायलट के सभी दावे गलत हैं। 

बता दे कि आज फिर विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी बुलाया गया हैं। लेकिन खबरों की माने तो उन्होंने इस बैठक में भी शामिल होने से इंकार कर दिया हैं। खबरों की माने तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि हमने कोई भी समझौते की शर्त नहीं रखी है, और किसी आलाकमान से उनकी बातचीत नहीं चल रही हैं। 

जबकि पायलट गुट का कहना है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पास कांग्रेस के मात्र 84 विधायक हैं बाकी हमारे साथ हैं। 

बताया जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) का संदेश लेकर अब एक नेता जयपुर जाएंगे। सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने वित्त और गृह मंत्रालय मांगा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button