राजस्थान में सब कुछ अच्छा है ,सिवाय अपराध के
राजस्थान :कांग्रेस दूसरे राज्य में होने वाले अपराध को लेकर ढिंढोरा पीटती है। वहीं राजस्थान में 16 फरवरी को दो चचेरे भाइयों को बर्बर तरीके से पीटने और गुप्तांग में पेट्रोल डालने की खबर सामने आई है। दरअसल यह मामला 16 फरवरी का नागौर जिले के पंचोली इलाके का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क करके बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कितनी तेज है यह समझिए कि इनमें से पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया और 2 की तलाशी फिलहाल जारी है। जिसे लेकर के कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जहां उन्होंने इस घटना को भयावह बताया है।
क्या है मामला
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि व 16 फरवरी को अपने चचेरे भाई के साथ अपने दोपहिया वाहन की सर्विसिंग कराने के लिए करणु गांव के एजेंसी में गया था
जहां भीव सिंह समेत कई अन्य युवकों ने काउंटर से चोरी करने का उस पर आरोप लगाया और जब उसने मना किया तो भीव सिंह एजेंसी के पीछे उसे ले गया और वहां उसे लात घुसे तथा बेल्ट से उसे बुरी तरीके से पीटा। इसके बाद आरोपियों ने पेचकस और पेट्रोल से भरा कपड़ा लपेट कर गुप्तांग में डाला दिया। आरोपियों ने भाई के साथ भी मारपीट की है।