
- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी
- गहलोत बोले राज्य में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी
महाराष्ट्र की राजनीति पर अशोक गहलोत ने बयान दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस सीएम के रूप में कामयाब हो पाएँगे इस बात पर संदेह है.
अशोक गहलोत ने अपने बयान में आगे कहा- “सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने गिल्टी कॉन्शियस होकर शपथ ली है. दोनों दल गुड गवर्नेंस दे पाएंगे इसमें संदेह है. इसका नुकसान महाराष्ट्र की जनता को होगा. राज्य में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी. अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और शपथ दिलाना कौन सी नैतिकता है? ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं? समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे.”