रायसेन/सिलवानी से अमित दुबे की रिपोर्ट – रायसेन-सरकारी गाड़ी से पत्नी को लॉक डाउन में गाड़ी सिखाने वाले SDM पर हुई कार्यवाही।
- सिलवानी SDM पद से हटाया।
- SDM अनिल जैन की पत्नी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते और गाड़ी सीखते समय मास्क का प्रयोग भी नही किया था।
- LK खरे होंगे सिलवानी के अगले SDM।
- वीडियो बनाने बाले पत्रकार को SDM ने दी थी देख लेने की धमकी।
- हमेशा ही विवादों में रहे SDM अनिल जैन की कार्यप्रणाली पर भी लगाए जाते है सवाल।
- मामला मीडिया में आने के बाद हुई अनिल जैन पर कार्यवाही।