मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान रायसेन के कल्याण सिंह से (वर्चुअली) संवाद किया ओर कोरोना काल मे कैसे घर परिवार चलाया कैसे लोन लेकर ग्रामीण स्ट्रीट बेंडर योजना का लाभ लिया इस कि जानकारी ली
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के साँची ब्लाक के सलामतपुर ग्राम के ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना के हितग्राही कल्याण सिंह से (वर्चुअली) संवाद किया मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह से हल चाल जानने के बाद पूछा कब से काम कर रहे हो कोरोना में कैसा चला बिजनेस बच्चे क्या करते है । स्ट्रीट बेंडर योजना का कैसे पता चला कितना कमा लेते हो लोन कैसे बापिस कर रहे हो लोन आसानी से मिल गया था लोन आप पूरा भर देंगे फिर 20 हजार का लोन देंगे और व्याज हम देंगे ग्रामीण स्ट्रीट बेंडर योजना के हितग्राही ने जवाब देते हुए कहा कोरोना में धंधा बहुत प्रभावित हुआ थोड़ा बहुत खा पीकर रह जाते थे कभी चावल बनाते थे कभी रोटी चटनी से काम चला लेते थे, योजना की जानकारी न्यूज़ पेपर से मिली आवेदन कर बैंक से लोन लिया एक बार मे लोन मिल गया था 10 हजार रुपये मिले घर का सामना लिया और जुते चप्पल की दुकान चालू की बाजार के दिन अच्छा कमा लेते है बाकी 100 दोसो का फायदा हो जाता है मुख्यमंत्री के सभी सवालों का जवाब देते हुए कल्याण सिंह न मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
कल्याण सिंह हितग्राही