रायपुर में शादी का दबाव बनाने वाले प्रेमी ने महिला और उसके बच्चे की ली जान
- शादीशुदा महिला की हत्या का खुलासा
- प्रेमी ने की महिला और बच्चे की हत्या
- 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ़ा आरोपी को
राजधानी रायपुर के “माना” इलाके में पुलिस को एक महिला और बच्चे की अधजली लाश मिली जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को धरदबोचा और पूरी की पूरी गुत्थी सुलझा कर रख दी।
क्या है पूरा मामला
दोनो हत्या के पीछे मृतका के प्रेमी का हाथ निकला। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस के मुताबिक महिला का उसके पति के साथ तलाक का मामला चल रहा था। इस बीच वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। शादी को लेकर दबाव बनाने के चलते आरोपी ने महिला और उसके बच्चे की जान ले ली।
आरोपी वेद प्रकाश, निशा और उसके बच्चे को बलौदाबाजार से रायपुर घुमाने लेकर आया था। रात के अंधेरे में इन्हें घटना स्थल पर ले जाकर हत्या कर दी। इस जगह की रेकी उसने पहले से कर रखी थी। महिला से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी ने हत्या की योजना बनाई थी।