सभी खबरें

रेलवे के निजीकरण पर रेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, क्या रेलवे का निजीकरण होने की है संभावना ?

रेलवे के निजीकरण पर रेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, क्या रेलवे का निजीकरण होने की है संभावना ?

  • रेल मंत्री का बड़ा बयान

  • निजीकरण पर बोले पीयूष गोयल

  • 12 लाख करोड़ की जरुरत रेलवे को

रेलवे के निजीकरण के सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे भारत और भारतवासियों की संपत्ति है,जो आगे भी रहेगी। बता दें कि पीयूष गोयल से जब सवाल किया गया कि क्या सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है तो उन्होनें इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण नहीं कर रही है, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी कंपनियों से कॉमर्शल और ऑन-बोर्ड सेवाओं की आउटसोर्सिंग कर रही है।

 

 

क्या है रेलवे को जरुरत

राज्यसभा में प्रश्नकाल का वक्त था और इसी दौरान पीयूष गोयल ने जवाब देते हुए कहा अगर अनुमानित तौर पर बात की जाएं तो अगले 12 सालों में रेलवे को चलाने के लिए 50 लाख करोड़ की पूंजी अकेले सिर्फ सरकार का जुटा पाना बेहद मुश्किल है,इसलिए इस तरह के कदम उठाएं गए हैं। वही ऊपरी सदन में गोयल का कहना था कि 'हमारा मकसद यात्रियों को बेहतर सेवाएं और फायदा देना है, न कि रेलवे का निजीकरण करना। भारतीय रेलवे भारत और देशवासियों की संपत्ति है और आगे भी रहेगी।'

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button