निलय डागा के घर में पड़ी रेड
निलय डागा के घर में पड़ी रेड
- निलय डागा के तेल फैक्ट्री और स्कूल समेत 20 ठिकानों पर भी हो रही है कार्रवाई.
- बैंक के लॉकर को भी किया सील.
भोपाल/निकिता सिंह. कांग्रेस विधायक निलय डागा के ठिकानों पर 18 फरवरी को इनकमटैक्स ने रेड मारी। इसकी कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार तक जारी रहीं। जांच के दौरान बैतूल और मुंबई के बैंकों में 5 लॉकर मिले लेकिन खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। जांच के दौरान सामने आया कि शैल कंपनी में ब्लैकमनी लगाने के सबूत इनकम टैक्स को मिले है। इनकम टैक्स ने डाका के सभी बैंक अकाउंट को सील कर दिया है। इसके अलावा और 5 लॉकर का भी पता चला है. हाला कि इसकी कार्रवाई अभी शुरू नहीं हुई है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी मध्य प्रदेश के बड़े ऑयल कारोबार और बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डाका के घर में और तेल फैक्ट्री समेत 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने 18 फरवरी को छापा मारा था। आपको बता दें कि भोपाल सतना और रीजन के इनकम टैक्स की टीम ने सतना और बैतूल व महाराष्ट्र में एक साथ सुबह 5:00 बजे कार्रवाई की थी। दूसरे दिन यानी 19 फरवरी रात तक यह कार्रवाई चलती रही। इनकम टैक्स के अफसर राजेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि यह कार्रवाई 3 दिन तक चल सकती है।
- निलय ढाका ने प्लॉट ओर मशीन के लिए गलत तरीके से 8 करोड़ के छूट ली.
आपको बता दे कि प्लॉट ओर मशीन लेने के लिए टैक्स में गलत छूट ले ली थी. फिलहाल इनकम टैक्स डिपाटर्मेंट इसकी जांच कर रही है. उन्होंने अपनी कंपनी के द्वारा राज्य सरकार से 8 करोड रुपए की छूट ले ली थी जिसकी पात्रता उनकी कंपनी नहीं थी। क्योंकि वो पहले से ही ढाई गुना रुपए ले चुके थी।इस कार्रवाई के चलते डागा की कंपनी पर दोबारा टैक्स की देनदारी खड़ी की गई है।
- डागा सहित परिजनों के भी मोबाइल किये जब्त.
कार्रवाई के दौरान निलय डागा अपने घर में ही थे।उनके साथ ही उनके परिजनों के भी मोबाइल इनकम टैक्स ने जप्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान विधायकों के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रहे हैं। आपको बता दें कि डागा के बैतूल में स्थित कोसनी और ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोडा में स्थित गोदाम,और बीज उत्पादन समिति के कार्यालय पर इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है। इन सबके अलावा सतना में राइस, ऑयल, मिल और महाराष्ट्र के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।
- डागा ने कंगना पर भी किया था विरोध.
आपको बता दें कि कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्यप्रदेश में चल रही थी। इसी दौरान विधायक डागा ने इस पर विरोध किया था। डागा ने ही शूटिंग के प्रदर्शन के अनुवाई की थी. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठी का उपयोग किया था जिसके कारण कंगना को अपना रूट चेंज करना पड़ा।
- हल्दी और मिर्च का कारोबार महाराष्ट्र में.
सूत्रों के मुताबिक डागा के परिवारों का कारोबार छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र तक फैला गया. इनकम टैक्स की टीम महाराष्ट्र के सोलापुर और मुंबई के ठिकानों पर भी रेट मार चुकी है। महाराष्ट्र में डागा का कारोबार हल्दी और मिर्च का है।
- निलय डागा के पिता विनोद डागा भी बन चुके थे विधायक.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह निलय डागा के काफी करीबी है उनके पिता विनोद डागा भी कांग्रेस के विधायक बन चुके हैं.
- इनकम टेक्स का कहना है कि कारवाई जारी रहेंगी।