राजस्थान में हुई दलित बच्चें की मौत पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कह गए ये बात…BJP ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली : राजस्थान के जालोर जिले में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के मामलें में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘जालोर में निर्दयी शिक्षक द्वारा एक मासूम दलित बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मृत्यु की घटना बेहद दुखद है। मैं इस क्रूर कृत्य की भर्त्सना करता हूं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘आरोपी को कठोर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
बता दे कि पुलिस ने छात्र की पिटाई करने के आरोपी टीचर छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि जालोर जिले के सायला थाना इलाके के निजी स्कूल में एक टीचर ने कथित तौर पर पानी का एक मटका छू लेने पर 9 वर्षीय दलित बच्चे को पीटा था। इससे छात्र की तबीयत बिगड़ गई थी। करीब 25 दिन के इलाज के बाद शनिवार को उसकी अहमदाबाद में मौत हो गई थी।
इस मामले को लेकर राजस्थान में लगातार सियासत गरमाती जा रही है। इससे पहले बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा चुके है कि ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री कमजोर होते हैं।