सभी खबरें

राहुल गांधी ने बताया "कोरोना" से लड़ने का तरीका, कहा अगर "PMO" के साथ लड़े तो हम "हार" जाएंगे ये लड़ाई

नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज देशभर में बढ़ रहे कोरोना (Corona) के कहर पर चिंता जताई। साथ ही मोदी सरकार (Modi Government)  के फैसलों और नीति को लेकर सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय हमें प्रधानमंत्री (PM) के साथ कई मजबूत मुख्यमंत्रियों (CMs) की जरूरत है, कई मजबूत डीएम (DM) की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई अगर पीएमओ से लड़ी जाएगी तो हम हार जाएंगे। 

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को इस पावर का विकेंद्रीकरण करना होगा। पीएम को सीएम पर सीएम को डीएम पर भरोसा करके ही कोरोना को मात दी जा सकती हैं। जोन का वर्गीकरण केंद्र के स्तर से नहीं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्रियों और जिला अधिकारी के जरिए होना चाहिए। हम सब मिलकर ही कोरोना के इस संकट से बाहर आ सकते हैं।

राहुल गांधी ने जब हम इस लड़ाई को राज्यों (States) तक ले जाएंगे तभी ये लड़ाई जीती जा सकती हैं। केवल पीएमओ से कोरोना की लड़ाई नहीं जीती जा सकती हैं। 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉक डाउन (Lock Down) को लेकर भी सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब लॉकडाउन को खोलने की जरूरत हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो नौकरी जाने की सुनामी आ जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को यह साफ करना चाहिए कि वह कब लॉकडाउन हटाने जा रही हैं। लोगों को जानने का अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान काफी कुछ बदल गया है, अभी ये महामारी काफी खतरनाक हो गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button