सभी खबरें

राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया आतंकी हमला 

नोटबंदी के तीन साल पूर्ण होने पर राहुल गांधी ने नोटबंदी को कहा आतंकी हमला  

आज के दिन नोटबंदी के तीन साल पूर्ण हो चुके हैं | इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और नोटबंदी को 'आतंकी हमला' बताया और कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं मिली है | 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित कर 500 और 1,000 रुपये के नोटों के प्रचलन से बाहर किए जाने का एलान किया गया था | इसके तहत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'नोटबंदी' आतंकी हमले को तीन साल गुजर गए हैं, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, कई लोगों की जान चली गई, कई छोटे कारोबार समाप्त हो गए और लाखों भारतीयों को बेरोजगार होना पड़ा |

उन्होंने हैशटैग ‘डीमोनेटाइजेशन डिजास्टर' का इस्तेमाल कर कहा कि इस “खतरनाक हमले” के लिए जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं मिली है | वहीं, कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और उन्हें 'आज का तुगलक' कहा | उन्होंने ट्वीट किया कि सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने 1330 में देश की मुद्रा को अमान्य करार दिया था | आज के तुगलक ने भी 8 नवंबर, 2016 को यही किया था | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button