राहुल गाँधी ने सिंधिया पर चुप्पी तोड़ते हुए बोला: इकलौते ऐसे दोस्त जो कभी भी घर आ सकते थे

 

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थाम चुके हैं। राहुल गाँधी का सबसे करीबी उन्हें माना जाता था। पहले बार सिंधिया पर राहुल गाँधी ने बोला कि वो सबसे करीबी दोस्त थे मेरे। वो कभी भी घर आ सकते थे।

नई दिल्ली: आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस को जितना भरोसा सिंधिया पर था उतना ही भरोसा सिंधिया को कांग्रेस पर। सिंधिया कांग्रेस के सबसे विश्वसनीय नेता माने जाते थे। और साथ ही राहुल के सबसे करीबी भी। सिंधिया के पार्टी छोड़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कोई बयान नहीं दिया है। पर राहुल गाँधी ने पहली बार इस पर कुछ बोला है। उन्होंने कहा हम दोनों साथ में पढ़े हैं, वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं जो कभी भी घर आ सकते हैं और पहले भी आ सकते थे।

पत्रकारों ने राहुल से सवाल किया कि सिंधिया ने कहा है कि राहुल गाँधी से मिलने की बहुत कोशिश की और समय भी मांगा पर उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। इस पर राहुल ने कहा की वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं वो कभी भी घर सकते हैं।

Exit mobile version