सभी खबरें

राहुल गांधी ने केंद्र से किया सवाल ऐसी स्थिति के बाद भी फेस मास्क और वेंटीलेटर क्यूँ किये गए निर्यात ?

Bhopal Desk ,Gautam

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब तक कुल 9 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 434 हो गया है। मौजूदा स्थित पर काबू पाने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वेंटिलेटर और मास्क का निर्यात करने के लिए निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने इस सम्बन्ध में ट्वीट कर कहा है ,'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, डब्ल्यूएचओ की सलाह वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीज़ों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं?' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'द कैरावैन' मैगज़ीन की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए आगे लिखा कि ये खिलवाड़ किन ताकतों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साज़िश नहीं? गौरतलब है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिला। इस बीच केंद्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिए लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button